High Court Peon: हाई कोर्ट चपरासी भर्ती योग्यता 10वीं पास आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

on

|

views

and

comments

High Court Peon: राजस्थान हाई कोर्ट में राज्य न्यायिक अकादमी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। जिसके लिए Rajasthan High Court कर्मचारी सेवा नियम 2002 के भर्ती प्रक्रिया नियमों के अनुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 5670 रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इन पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी मुख्य रूप से न्याय व्यवस्था में सहयोगी और सहयोगी की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा इनका मुख्य कार्य कार्यालय के दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना और अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सहायता करना होता है।

इसके अलावा सामान्य कार्यालय कार्य जैसे फाइलों को व्यवस्थित करना, साफ-सफाई करना, न्यायालय के सुचारू संचालन में सहायता करना होता है। इन रिक्त पदों को भरने का मुख्य उद्देश्य न्यायाधीशों, वकीलों और अन्य न्यायिक अधिकारियों के बीच दैनिक गतिविधियों में सहायता करना है ताकि न्यायालय से संबंधित किसी भी कार्य में बाधा न आए। कम योग्यता के साथ हाई कोर्ट में काम करने की चाहत रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

High Court Peon के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी

Rajasthan High Court चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों के रिक्त पदों को भरने के लिए नई भर्ती आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से न्यायपालिका के सुचारू एवं प्रभावी संचालन हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यह एक बेहतरीन अवसर है, इसके माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं एवं सीमित योग्यता वाले अभ्यर्थियों को आजीविका का साधन उपलब्ध होगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 27 जून 2025 शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे से 26 जुलाई 2025 शनिवार शाम 5:00 बजे तक भरा जा सकता है।

यानि High Court Peon पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए और इसके अलावा उसकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की हो चुकी होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी अत्यंत पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है और सामान्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और एससी एसटी ओबीसी अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा आवेदन के समय सामान्य ओबीसी पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के आवेदन के लिए 650 रुपए और राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपए और राज्य के एससी-एसटी भूतपूर्व सैनिकों के लिए ₹450 फीस रखी गई है, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है यह शुल्क ऑनलाइन ही भरना होगा। चयन प्रक्रिया

Rajasthan High Court चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो दो चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 85% के 85 अंक पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा तथा इसके पश्चात साक्षात्कार के लिए 15 अंक रखे गए हैं।

अभ्यर्थियों के सफल चयन के पश्चात लेवल वन के अनुसार 17700 से 56200 तक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी संबंधित दिशा-निर्देशों तथा राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें, इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरने के पश्चात उसे सबमिट कर दें। आवेदन पत्र में मांगी गई पूरी जानकारी अवश्य दर्ज करें तथा किसी भी प्रकार की जानकारी गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

High Court Peon Official Notification

Share this
Tags

Must-read

Podmasters 2025: भारत के तेजी से बढ़ते पॉडकास्टिंग लैंडस्केप का उत्सव

मुंबई : जैसे-जैसे पॉडकास्टिंग मुख्यधारा की संस्कृति में अपनी जगह बना रहा है, पोडमास्टर्स 2025 भारत के रचनाकारों, कहानीकारों और ब्रांड्स के लिए एक...

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्थान में टचपॉइंट्स की संख्या 14 हुई

जयपुर: प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने उत्‍तर भारत में अपने नेटवर्क को और मजबूत करते हुए जयपुर में दो नए सेल्‍स आउटलेट्स...

Rajasthan में महिला प्रोफेसर को 90 दिनों तक Digital arrest रखा गया, 42 बार में 7.67 करोड़ की ठगी, सीबीआई ने किया खुलासा

इसमें बताया गया कि आरोपियों ने खुद को सीबीआई, ईडी, ट्राई और महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताकर महिला प्रोफेसर को तीन महीने तक Digital...

राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर कल बीकानेर दौरे पर।

बीकानेर विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर राजस्थान सरकार में उद्योग एवं...

SP कावेंद्र सागर ने आदेश किए जारी,मुक्ता प्रसाद थाना अधकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत को किया पुलिस लाइन हाजिर

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने सोमवार को एक आदेश जारी कर एमपी नगर थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत को लाईन हाजिर...

More like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here