Tuesday, December 3, 2024
6.2 C
London

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G full comparison जाने कौन है बेस्ट : खरीदने से पहले एक बार सोच लेना

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G यह दोनों ही स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे लगते है और दोनों की कीमत भी लगभग एक जैसी है की वजह से दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को पसंद करना मुश्किल का काम है।

अगर आप भी इसमें से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए सही होगा।

दोनों ही स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 15 हजार से निचे आती है लेकिन फिर भी दोनों स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसी के चलते बहुत से लोग असमंजस की स्तिथि में है। आइये जानते है Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G में से कौन है बेहतर।

सबसे पहले हम आपको छोटे से चार्ट की मदद से समझाते है की दोनों स्मार्टफोन की प्राइस और इनमे मौजूद फीचर्स क्या है।

                         Vivo T3x 5GRealme P1 5G
Display6.72-inch Full HD+ Display 120Hz6.67-inch Full HD+ Display 120Hz
Rear Camera50MP + 2MP50MP + 2MP
Front Camera8MP Front Camera16MP Front Camera
Storage128GB128GB/256GB
Battery6000 mAh5000 mAh
PerformanceSnapdragon 6 Gen 1 – 4GB/6GB/8GBMediaTek Dimensity 7050 – 6GB/8GB compared
Starting Price13,499 Rs15,999 Rs

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Display

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Display
Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Display                                                                                            image credit – Vivo T3x 5G & Realme P1 5G

दोनों ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले बहुत अच्छी है जहा Vivo T3x 5G में 6.72 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है वही Realme P1 5G में थोड़ी सी छोटी डिस्प्ले मौजूद है 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले लेकिन यह एक AMOLED पेनल वाली डिस्प्ले है। वही Vivo T3x 5G में LDC पेनल वाली डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Camera

कैमरा के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक समान काम करते है बात की जाए रियर कैमरा की तो दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo T3x 5G में सेल्फी लेने के लिए 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है वही Realme P1 5G में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा सेंसर मौजूद है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Processor

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Processor
Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Processor                                                                                           image credit – Vivo T3x 5G & Realme P1 5G

दोनों स्मार्टफोन में प्रोसेसर अलग-अलग दिया गया है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन के प्रोसेसर एक सामान है। Vivo T3x 5G में  Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत पॉवरफुल प्रोसेसर की लिस्ट में आता है। वही Realme P1 5G में MediaTek Dimensity 7050 मौजूद है यह प्रोसेसर खास गेमिंग के लिए बनाया गया है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Battery

Vivo T3x 5G में 6000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है वही Realme P1 5G में 5000 माह की बैटरी मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी में खास अंतर देखने को नहीं मिलता है। लेकिन फिर भी Vivo T3x 5G में 6000 माह की बैटरी होने के कारण फ़ोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है Realme P1 5G के मुकाबले।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G RAM & Storage

Vivo T3x 5G में 4GB/6GB/8GB रैम का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा वही Realme P1 5G केवल 6GB/8GB दो ही तरह के रैम ऑप्शन उपलब्ध है। Vivo T3x 5G में 128 GB की स्टोरेज उपलब्ध जिसे 1TB तक मेमोरी कार्ड की सहायता से बाध्य अजा सकता है। जबकि Realme P1 5G 128GB/256GB दो तरह की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है इसे भी 1TB तक मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Price

यह दोनों ही स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में बढ़िया फीचर्स के साथ लांच किये गए है। जहाँ Vivo T3x 5G की शुरुआती कीमत 13,499 रूपए है वही Realme P1 5G की शुरुआती कीमत 15,999 रूपए है। Vivo T3x 5G में 1000 रूपए का इसंटेन्ट डिस्काउंट भी मिल जायेगा अगर आप SBI बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है।

Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G Launch Date

यह दोनों ही स्मार्टफोन 2024 के अप्रैल महीने में लांच हुए है। Vivo T3x 5G को 17 अप्रैल को लांच किया गया है वही Realme P1 5G को 2 दिन पहले 15 अप्रैल को लांच कर दिया गया था। यह दोनों ही स्मार्टफोन लांच होने के बाद से ही बहुत ज्यादा मात्रा में ख़रीदे जा रहे है।

निष्कर्ष

दोनों ही स्मार्टफोन बेहतर फीचर्स के साथ आते है अगर आपको परफॉर्मेंस जैसे गेमिंग या हैवी एडिटिंग करनी हो तो आप Realme P1 5G के साथ जा सकते है। अगर आप एक कैमरा स्मार्टफोन लेना चाहते होतो Vivo T3x 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

FAQ

Q. Vivo T3x 5G और Realme P1 5G से ज्यादा महंगा कौन है?

Ans. इन दोनों स्मार्टफोन में से महंगा Realme P1 5G है।

Q. Vivo T3x 5G को Realme P1 5G ऑनलाइन कहाँ से ख़रीदे?

Ans. यह दोनों ही स्मार्टफोन flipkart और इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hot this week

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Topics

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img