Sunday, November 10, 2024
10.3 C
London

POCO के इस 5G स्मार्टफोन है 8GB रेम के साथ 5,000 माह बैटरी शुरूआती कीमत केवल 9,249 रूपए

POCO M6 5G – आज के समय एक 5G स्मार्टफोन होना बहुत जरुरी है। अभी तक सभी को लगता है 5G स्मार्टफोन महंगे आते होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है POCO ने एक 5G स्मार्टफोन इंडिया में लांच किया है जिसकी शुरुआती कीमत केवल 9,249 रूपए है। यह अब तक का सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है जो 10 हजार रूपए की प्राइस रेंज के निचे लांच हुए हो।

POCO ने यह स्मार्टफोन कम बजट में लांच किया है ताकि हर कोई  स्मार्टफोन को खरीद सके। आइये जानते है POCO M6 5G के सभी फीचर्स के बारे में।

POCO M6 5G

POCO M6 5G Highlights

Display6.74 inch HD+ Display
CameraRear camera 50MP | Front Camera 5MP
Battery5000 mAh Battery with 90W fast charging
RAM & Storage4GB/6GB/8GB RAM | 128GB/256GB Storage
ProcessorMediatek Dimensity 6100+ Processor

POCO M6 5G Price

POCO ने इस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,249 रूपए राखी है जिसमें 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी। 6GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रूपए है जिसमे 128GB स्टोरेज भी दी गई है। फ़ोन में 8GB रैम का ऑप्शन भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 10,499 रूपए है इसमें भी 256GB स्टोरेज मिल जाएगी। फ़ोन में 256 GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी है जो केवल 8GB रैम के साथ ही आता है।

POCO M6 5G Camera

POCO M6 5G

फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ फ़्लैश लाइट दी गई है। एक कैमरा 50MP का है वही सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले फ़्लैश लाइट के साथ काम करता है। फ़ोन में कैमरा के अलग-अलग मोड दिए गए है जैसे AI पोर्ट्रेट मोड, 50MP मोड आदि।

POCO M6 5G Battery

फ़ोन में 5,000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको 90W की फ़ास्ट चार्जिंग से जल्द चार्ज किया जा सकता है। लेकिन बॉक्स में केवल 10W का अडॉप्टर दिया गया है। जिससे फ़ोन को चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 माह बैटरी होने की वजह से 8 घंटे तक हेवी गेमिंग की जा सकती है।

POCO M6 5G RAM & Storage

फ़ोन में 4GB/6GB/8GB की रैम दी गई है जिसमे साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज भी मिल जाएगी। 256 GB स्टोरेज वाला वेरियंट केवल 8 GB के साथ ही दिया गया है अगर 4 GB और 6 GB रैम वाला वेरियंट लेने चाहते है तो उसके साथ केवल 128 GB की रैम ही दी गई है।

POCO M6 5G Processor

स्मार्टफोन में प्रोसेसर सबसे जरुरी होता है जैसा प्रोसेसर होता है वैसी ही स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस मिलती है। POCO के इस कम बजट वाले स्मार्टफोन में Mediatek का Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है जिसकी परफॉर्मेंस डिसेंट निकल कर आती है। फ़ोन को नार्मल इस्तेमाल करने के लिए यह प्रोसेसर काफी है। अगर आपको हेवी एडिटिंग या हेवी गेमिंग करनी है तो गेम की ग्राफ़िक्स सेटिंग्स को कम रखना होगा।

POCO M6 5G Display

फ़ोन में बड़ी जमकदार डिस्प्ले दी गई है जिसकी सहयता से वीडियो स्ट्रीमिंग करने में आनंद ही आ जायेगा। फ़ोन में 6.74 inch HD+ डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन की डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन डिस्प्ले पर दी गई है इसकी रेटिंग 4 स्टार से ऊपर मानी जाती है यानी की फ़ोन एक आइडियल ऊंचाई से गिरने पर भी सुक्षित बच जायेगा।

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच हुआ है जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। फ़ोन की परफॉर्मेंस और कैमरा डीसेंट है नार्मल इस्तेमाल के लिए यह स्मार्टफोन एकदम सही है। फ़ोन से जुड़े किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में होतो हमे कमेंट करके पूछ सकते हो।

यह भी पढ़े

Hot this week

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...

Topics

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img