Tuesday, December 3, 2024
6.2 C
London

Oneplus ने लांच कर दिया है 5500 माह बैटरी वाला स्मार्टफोन 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 50MP का धांसू कैमरा

Oneplus Nord CE4: OnePlus के स्मार्टफोन दुनिया भर में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस ओर कैमरा के लिए जाने जाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Oneplus ने अपना अगला स्मार्टफोन भारतीये बाजार में उतारने का मन बना लिया है आइये जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत ओर इसमे मौजूद फीचर्स के बारे में।

Oneplus Nord CE4
Oneplus Nord CE4

Oneplus Nord CE4 Price

Oneplus ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद ही कम रखी है फीचर्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम बताई जा रही है इतने कम कीमत में इतने धांसू फीचर्स देने के कारण ग्राहकों को यह स्मार्टफोन बहुत पसंद आ रहा है।

Oneplus स्मार्टफोन के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है वही 8GB रैम 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है।

Oneplus Nord CE4 Launch Date

Oneplus का यह स्मार्टफोन 1 अप्रैल को भारतीये बाजार में लांच हो चुका है वही इसकी अगली सेल 5 अप्रैल को रखी गई है। फ़ोन की भारी मांग होने के कारण फ़ोन सेल के लिए आते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।

आइये जानते है Oneplus के इस धांसू स्मार्टफोन में दिए गए कुछ खास फीचर्स के बारे में।

Oneplus Nord CE4
Camera50 MP OIS
8 MP,  112˚ (ultrawide)
Diaplay6.7 इंच की full HD+ Amoled Diaplay, 120Hz Refresh Rate
Battery5500 mAh, 100W SUPERWOOC Charging Support
ProcessorSnapdragon 7Gen 3 Processor
SpeakersDual Stereo Speakers

Oneplus Nord CE4 Camera

बात की जाए Oneplus के कैमरा की तो इसमें 50MP का Rear कैमरा दिया गया है जो Sony LYT-600 OIS के साथ आता है वही इस कैमरा के साथ 8MP का दूसरा कैमरा भी मौजूद है जो Ultra Wide फ़ोटो लेने के लिए दिया गया है। कैमरा फीचर्स के तोर पर फ़ोन में LED फ़्लैश लाइट दी गई है और HDR मोड में फोटो क्लिक की जा सकती है। वीडियो बनाने के लिए फ़ोन का कैमरा बहुत अच्छा है। 

Oneplus Nord CE4 Display

Oneplus स्मार्टफोन में 6.7 इंच की full HD+ Amoled Diaplay दी गई है जो 120Hz को Refresh Rate पर काम करती है यानी को बेहद स्मूथ स्क्रीन एक्सपीरियंस ग्राहकों को देखने को मिल जाएगा। डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है जिससे कलर्स बेहद ही खूबसूरत दिखाई देते है।

Oneplus Nord CE4 Battery

फ़ोन में Oneplus की तरफ से 5500 mAh की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी अच्छा बैटरी बैकअप दे देगी। बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W का SUPERWOOC चार्जिंग दी गई है केवल 15 मिनट चार्जिंग से दिनभर फ़ोन को इस्तेमाल किया जा सकता है। वही 0 से 100% चार्ज होने में फ़ोन को केवल 32 मिनट का समय लगता है। 

Oneplus Nord CE4 Processor

Oneplus ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7Gen 3 Processor का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर बेहद ही स्टेबल प्रोसेसर है जो फ़ोन की परफॉर्मेंस को ओर अधिक दमदार बना देता है। इस प्रोसेसर की बदौलत फ़ोन बहुत ही स्मूथ ओर फ़ास्ट हो जाता है।

Oneplus Nord CE4 Sound

Oneplus Nord CE4 स्मार्टफोन में गुड क्वालिटी के Dual Stereo Speakers दिए गए है जिससे फ़ोन में गाने सुनने और वीडियो देखने में अच्छा अनुभव प्राप्त होता है। फ़ोन में Earphone कनेक्ट करने के लिए 3.5mm Jack नहीं दिए गए है इसमें ब्लूटूथ की सहायता से Earphone कनेक्ट किये जा सकते है।

Oneplus Nord CE4 Conclusion

इस स्मार्टफोन की डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतरीन है इतनी कम कीमत में ब्रांडेड स्मार्टफोन मिलना बहुत मुश्किल होता है। इसमें मौजूद कैमरा और इसकी बैटरी बहुत पॉवरफुल है जिसके कारण यह स्मार्टफोन ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है।

अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल करना होतो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे। 

यह भी जाने

Infinix Note 40 Pro 5G पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट फ़ोन का लुक टक्कर दे रहा है Oneplus के स्मार्टफोन को

Hot this week

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Topics

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...

राजस्थान में भजनलाल के सकारात्मक विजन से उद्यमियों में निवेश के प्रति उत्साह

राजस्थान में नेचुरल गैस कनेक्शन नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से...

Injury-impact to test Australia’s World Cup campaign

As Pakistan-born Sahir walked into the Dubai International Cricket...

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img