Mahindra XUV 3XO Launch Price Features: Mahindra XUV 3XO लॉन्च प्राइस फीचर्स: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी XUV 3XO लॉन्च कर दी है। शुरुआती कीमत महज 7.99 लाख रुपये है. नई महिंद्रा XUV3XO के सभी वेरिएंट की कीमत और फीचर्स देखें, जो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को टक्कर देती है।
Mahindra XUV 3XO Launch Price Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है, जो कि न सिर्फ एक्सयूवी 3एक्सओ जैसे आकर्षक नाम के साथ आई है, बल्कि इसमें एक्सटीरियर-इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर और काफी सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही बेहतरीन लुक-डिजाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आई एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 7.49 लाख रुपये है।
Mahindra XUV 3XO: वेरिएंट और कीमत
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को MX1, MX2, MX2 PRO, MX3, MX3 PRO, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L जैसे 9 ट्रिम लेवल के कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें बेस मॉडल एमएक्स1 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट एएक्स7एल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये तक जाती है। XUV 3XO के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra XUV 3XO: 8 कलर ऑप्शन और आकर्षक लुक
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को रेड, वाइट, येलो समेत 8 आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। एक्सयू 3एक्सओ लुक और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त है। इसमें बोल्ड और ऐथलेटिक सिलहुट के दिया गया है, जिसमें ग्रिल और एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉगलैंप्स पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके रियर में इनफिनिटी एलईडी टेललैंप दिए गए हैं, जो कि कनेक्टिंग लाइटिंग बार के साथ काफी आकर्षक दिखती इसमें 17 इंच की अलॉय व्हील दी गई है।
Mahindra XUV 3XO: बेहतरीन इंटीरियर
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ अपने एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इसका केबिन प्रीमियम आइवरी कलर के साथ ही सॉफ्ट टच लेदरेट डैशबोर्ड दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और फ्रंट आर्मरेस्ट पर लेदर ऐक्सेंट देखने में काफी जबरदस्त हैं।
Mahindra XUV 3XO: फीचर्स की भरमार
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को फीचर्स के मामले में सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के मुकाबले काफी अडवांस रखा गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो-दो स्क्रीन, हरमन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्प्लीफायर और सब-वूफर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर से लैस 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर सीट के लिए आर्मरेस्ट और अडजस्टेबल हेडरेस्ट समेत काफी सारी खूबियां हैं।
Mahindra XUV 3XO: सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्काईरूफ, यानी पैनोरनिक सनरूफ के साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 65 W USB-C चार्जिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 3 स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स और Level 2 ADAS (1R1V) जैसी खूबियां हैं।
Mahindra XUV 3XO: सेफ्टी में जबरदस्त
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 की तरह ही सेफ्टी के मामले में काफी धांसू रखा गया है। इसमें ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी के साथ ही 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ ही इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 4 डिस्क ब्रेक्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO-FIX चाइल्ड सीट्स समेत और भी खूबियां इसके ड्राइवर और पैसेंजर को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकते हैं।
Mahindra XUV 3XO: इंजन-पावर और माइलेज
Mahindra इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प में 20.1 किमी प्रति लीटर और 6-एटी ट्रांसमिशन में 18.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, 1.2-लीटर मेडलियन टीसीएमपीएफआई इंजन 82 किलोवाट की पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन का माइलेज मैनुअल में 18.89 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.96 किमी प्रति लीटर है। इसका 1.5 लीटर टर्बो डीजल सीआरडीई इंजन 85.8 किलोवाट पावर और 300 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इससे आप मैनुअल के साथ 20.6 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज पा सकते हैं।
Mahindra XUV 3XO: कुछ बेहद खास बातें
Mahindra XUV 3XO 23.7 डिग्री तक अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड विजिबिलिटी प्रदान करता है। इस एसयूवी को महज 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया जा सकता है। इसमें सेगमेंट की पहली मल्टी-ट्यून्ड वाल्व कंसेंट्रिक तकनीक भी है। इस एसयूवी का सस्पेंशन सेटअप भी काफी खास है। इसमें सर्वोत्तम श्रेणी का व्हीलबेस, बैठने की जगह और लेगरूम भी है। इसमें 60:40 रियर स्प्लिट सीटें और 364 लीटर का बूट स्पेस है।