Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद सभी Exit Polls कांग्रेस की सरकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबकी नजरें Vinesh Phogat की जुलियाना विधानसभा सीट पर होंगी, जिनमें वो भी शामिल हैं जिन पर खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते हैं। आइए आपको बताते हैं उन सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे।
Haryana Assembly Elections 2024 Exit Poll: Haryana Assembly की 90 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इसके बाद लगभग सभी Exit Poll हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। हरियाणा की जनता बदलाव की ओर देख रही है। अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो लगातार दो बार हरियाणा पर राज करने वाली बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी। चुनाव के बाद हरियाणा की सबसे चर्चित सीट जुलाना विधानसभा सीट है, जहां से पहलवान Vinesh Phogat अपनी किस्मत आजमा रही हैं। बीजेपी उम्मीदवार योगेश बैरागी उन्हें सीधी टक्कर दे रहे हैं। इसके साथ ही जनता की निगाहें महम और अटेली विधानसभा सीटों पर टिकी हैं, जिन पर भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक राम निवास हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव भाजपा से दावेदारी जता रहे हैं। आइए आपको इन सभी सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं।
अटेली विधानसभा सीट पर शूटर आरती राव की मुश्किलें बढ़ीं
अटेली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव और कांग्रेस प्रत्याशी अनीता यादव के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन मतदान नजदीक आते ही बाजी कांग्रेस के पक्ष में पलट गई। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील राव कांग्रेस में शामिल हो गए, वहीं भाजपा नेता अशोक तंवर भी कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसे में अब इस सीट पर शूटर आरती राव की जीत पेचीदा नजर आ रही है।