Wednesday, March 12, 2025

Pm Modi Birthday: Congress अध्यक्ष खड़गे ने Pm Modi को दी जन्मदिन की बधाई, पत्र लिखकर राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात.

Pm Modi Birthday: Pm Modi मंगलवार को 74 साल के हो गए हैं। उन्हें देश-विदेश से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। खड़गे ने अपने पत्र में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर चिंता जताई। खड़गे ने लिखा मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भविष्य के लिए घातक है।

राहुल गांधी पर टिप्पणियों पर जताई चिंता


अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अनुशासन और मर्यादा के जरिए ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाया जाए। ऐसे बयानों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारत की राजनीति को ढहने से रोका जा सके।” Pm Modi को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि आप इस बात से अवगत होंगे कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और असभ्य बयानों का सिलसिला चल रहा है।

राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी पर अंकुश लगाने की मांग।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा, “सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं। इसके साथ ही मैं आपका ध्यान एक ऐसे मुद्दे की ओर दिलाना चाहता हूं जो सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान से जुड़ा हुआ है। आपको जानकारी होगी कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और असभ्य बयानबाजी का सिलसिला जारी है।”

उन्होंने लिखा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया है, वो भविष्य के लिए घातक है। दुनिया हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता “आतंकवादी नंबर एक” कह रहे हैं। महाराष्ट्र में आपकी सरकार में सहयोगी दलों के एक विधायक, विपक्ष के नेता की “जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम” देने की घोषणा की जाती है। दिल्ली में एक भाजपा नेता और पूर्व विधायक को “हश्र दादी जैसा” करने की धमकी दी जाती है।

कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता और नेता इस बात से बहुत उत्तेजित और चिंतित हैं। ऐसी घृणित शक्तियों के कारण ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को शहीद होना पड़ा है। सत्ताधारी दल का यह राजनीतिक आचरण लोकतांत्रिक इतिहास का एक असभ्य उदाहरण है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि आप अपने नेताओं को अनुशासन और मर्यादा के लिए नियंत्रित करें। उचित आचरण की शिक्षा दें। ऐसे बयानों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को गिरावट से बचाया जा सके। कोई अनहोनी न हो। मुझे विश्वास है कि आप इन नेताओं पर तुरंत रोक लगाने, हिंसक बयानबाजी रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करेंगे।

Hot this week

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

Bus Accident In Punjab: यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

Bus Accident In Punjab: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार...

Topics

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img