Rajasthan Crime News: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर में 107 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

0
20
Rajasthan Crime News
Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News: ड्रग माफिया के खिलाफ इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Rajasthan Crime News: मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जोधपुर में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुंबई पुलिस ने यहां से करीब 107 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि साकीनाका पुलिस टीम ने जोधपुर में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पता लगाया और वहां से दवाएं जब्त कीं। मुंबई पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. पुलिस का मानना है कि इस अवैध दवा फैक्ट्री के तार मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े हो सकते हैं. इस कार्रवाई को ड्रग माफिया के खिलाफ मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. मौके पर डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स और 67 किलो केमिकल और कच्चा माल भी मिला, जिसे मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया.

गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली मुख्यालय, एनसीबी जोधपुर और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गुजरात के गांधीनगर, जालोर के भीनमाल और ओसियां थाने में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री (प्रयोगशाला) पकड़ी गई थी. जोधपुर ग्रामीण अंतर्गत थाहरलाया गांव। टीम ने 300 करोड़ रुपये की दवाएं और रसायन जब्त किए थे और 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. ओसियां के हरलाया गांव निवासी जगदीश बिश्नोई ने दस लाख रुपए की मशीनें लगाईं। इसके बाद गुजरात के वापी से केमिकल मंगवाकर एमडी ड्रग्स बनाने का पूरा सेटअप तैयार किया गया. मूलत: अहमदाबाद के तिंवरी निवासी लाल सिंह राजपुरोहित के पुत्र कुलदीप सिंह उनकी पूरी मदद कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here