एक बार फिर Jaipur Airport को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
Jaipur. एक बार फिर Jaipur Airport को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सीआईएएफ को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है.
इसके बाद सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. आज दोपहर बम धमाके की मेल मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआईएसएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियां एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चला रही हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
Jaipur International Airport के साथ-साथ देश के 12 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी आज दोपहर सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल से भेजी गई है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने कोट ग्रुप की ओर से होने का दावा किया है।
मेल में लिखा है कि इसे धमकी न समझें. निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए इमारत में बम लगाया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया. विजिलेंस टीम ई-मेल भेजने वाले आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि पिछले छह महीने में 5वीं बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.