Sunday, October 13, 2024
7.6 C
London

स्कूलों और होस्टलों में में चलाया मिशन अगेंस्ट डेंगू

बीकानेर।  मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोगा गेट क्षेत्र, किसान छात्रावास, सादुल गंज स्थित चारण छात्रावास तथा सादुल कॉलोनी स्थित एक विद्यालय में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला रैपिड रिस्पांस टीम विभिन्न वर्ग व क्षेत्र तक मलेरिया डेंगू नियंत्रण गतिविधियां संचालित कर रही हैं। छात्रावासों – विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा वार्डन से वार्ता कर सहभागिता के प्रयास किए गए ताकि प्रति सप्ताह यह गतिविधियां जारी रहे। पार्क के पालसियों में पनप रहे मच्छरों के लारवा आमजन को दिखाए और इन्हें साफ करवाया। दल द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में भी एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधिया की गई। आवश्यकता अनुसार पायरेथ्रम तथा टेमीफ़ोस छिडक़ाव का कार्य किया गया। कार्यवाही दल में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, नर्सिंग विद्यार्थी रियाज, अबरार और हर्षित शामिल रहे। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग की कार्यवाही भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में डेंगू के 257 तथा मलेरिया के 52 केस चिन्हित किए गए हैं।


अब तक एकलाख घरों का सर्वे


डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी- सीएचसी स्तर से गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे मच्छरों की रोकथाम की गतिविधियां की जा रही है। सभी गतिविधियों को ऑडीके मरुधरा एप के माध्यम से रियल टाइम इंद्राज भी किया जा रहा है। मरुधरा एप की रिपोर्ट के अनुसार माह सितंबर में जिले भर में कुल 877 टीमों द्वारा 1,05,824 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 2,960 घरों में लार्वा मिले, 53,345 पानी के कंटेनर को उपचारित किया गया। 2,280 जल पात्रों में टेमीफ़ोस डाला गया, 280 स्थान पर बीटीआई का छिडक़ाव किया गया जबकि 301 जल स्रोतों में गंबूसिया मछली डाली गई।

Hot this week

Topics

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...

Haryana Election Result: Irresponsible, unfounded: Election Commission on Congress’s counting delay charge

Haryana election result: Transparent, accountable: Election Commission's response to...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img