बीकानेर। नगर विधायक सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में 30 सितम्बर को होने वाले रोजगार एवं कॅरियर मेले के मद्देनजर कॉलेजों में संपर्क अभियान सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन बेसिक महाविद्यालय में क्यूआर कोड के माध्यम से युवाओं का पंजीकरण करवाया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इस बार शहरी क्षेत्र में यह आयोजन हो रहा है। इसमें कॉलेज के अधिक से अधिक विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में विभिन्न स्थानों पर यह क्यूआर कोड चस्पा किया गया है, जिससे युवा अपना पंजीकरण करवा सकें। इसी श्रृंखला में मंगलवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक व्यास ने सोमवार को दूरभाष के माध्यम से रोजगार एवं करियर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कॉलेज संपर्क अभियान, नियोक्ताओं और युवाओं के पंजीकरण, विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने, प्रचार अभियान, मेला स्थल पर आवश्यक तैयारियों सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में पहली बार वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा। इस बार 60 से अधिक कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी। मेले में पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीस हजार युवाओं को मेले के लिए विभिन्न माध्यमों से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जाना और 27 सितंबर तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
रोजगार एवं कॅरियर मेले के लिये कॉलेजों में संपर्क अभियान शुरू
Subscribe
Popular
More like thisRelated
Podmasters 2025: भारत के तेजी से बढ़ते पॉडकास्टिंग लैंडस्केप का उत्सव
मुंबई : जैसे-जैसे पॉडकास्टिंग मुख्यधारा की संस्कृति में अपनी...
स्कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्थान में टचपॉइंट्स की संख्या 14 हुई
जयपुर: प्रीमियम कार निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया ने उत्तर...
Rajasthan में महिला प्रोफेसर को 90 दिनों तक Digital arrest रखा गया, 42 बार में 7.67 करोड़ की ठगी, सीबीआई ने किया खुलासा
इसमें बताया गया कि आरोपियों ने खुद को सीबीआई,...
राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर कल बीकानेर दौरे पर।
बीकानेर विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब...