राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अब तक सीकर रहा अभेदय

Date:

जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे केशवानन्द की 4 चैम्पियनशिप

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सीकर ने धोलपुर को 4-0 से हराकर सुपर 8 में प्रवेश किया अब तक हुय मुकाबले में सीकर ने अपने प्रतिद्वन्दीयों पर 30 गोल दागे लेकिन सीकर ने एक भी गोल न खाकर अपने किले को अभेदय रखा और सुपर 8 में प्रवेश किया। इसके साथ ही सलुम्बर, सिरोही, खैरथल, जयुपर प्रथम, आरवाईसीसी नोहर, उदयुपर, हनुमानगढ ने भी सुपर 8 में प्रवेश किया। सुपर 8 में की टीमों के मैच आज से खेले जायेगें। सुपर 8 में टॉप 4  के मध्य सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेगें। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। वहीं प्रिंस एकेडमी में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका में 4 चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में केशवानन्द ने धमाकेदार बाउट चलाते हुए 4 चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया वहीं भिवाडी में आयोजित सीबीएसई कलस्टर ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 5000मी. रेस में नये रिकार्ड के साथ गोल्ड मैडल, 800 मी. रेस में भी रिकार्ड के साथ गोल्ड मैडल, जैवलिन थ्रो में रिकार्ड के साथ गोल्ड मैडल के साथ कुल 5 गोल्ड, 3 सिल्वर व 3 ब्रोंज मैडल पर अपना कब्जा जमाते हुए नार्थ जोन ऐथेलेटिक्स कलस्टर में भी केशवानन्द के ऐथेलिटस ने चैम्पियनशिप की तरफ अपने कदम बढाये। इस अवसर पर विजेता खिलाडियों को संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने बधाई प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Podmasters 2025: भारत के तेजी से बढ़ते पॉडकास्टिंग लैंडस्केप का उत्सव

मुंबई : जैसे-जैसे पॉडकास्टिंग मुख्यधारा की संस्कृति में अपनी...

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्थान में टचपॉइंट्स की संख्या 14 हुई

जयपुर: प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने उत्‍तर...