बीकानेर। जिले के महाजन फिल्ड रेंज में चल रहा इंडो-अमेरिकी सेना का युद्धाभ्यास दोनों सेनाओं ने एयरफोर्स के अपाचे, एलसीएच और थल सेना के हैलिकॉप्टर रुद्र से धूंआधार अंदाज में हमला कर आंतकी ठिकाने तबाह कर दिये। इस दौरान जवानों ने दूर से ही अपना टारगेट सेट कर करीब 25 किमी दूर से निशाना साधा। इस दौरान अमेरिकी सेना की हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम को तैनात किया गया। इससे सिस्टम लंबी दूरी तक सटीक हमला किया। युद्धाभ्यास में दोनेां सेनाओं के यौद्धाओं लाइव-फायर ड्रिल्स और एयर अटैक का प्रदर्शन किया। आसमान में हाईस्पीड में उड़ान भरते हेलीकॉप्टर और अपाचे एएच-64 हेलीकॉप्टरों के जरिये सैन्य यौद्धा टारगेट के करीब तक पहुंचे और दुश्मनों के ठिकानों को घेर कर अटैक कर दिया। इससे पहले दोनों सेनाओं ने एयर फायरिंग की। इंडियन सेना ने एयरफोर्स के अपाचे, एलसीएच और थल सेना के हैलिकॉप्टर रुद्र से हमला किया। जिस टारगेट पर एयर फायरिंग की गई। उस टारगेट पर ही इन्फेंट्री ने हमला किया। युद्धाभ्यास में दोनेां सेनाओं के यौद्धाओं मिलकर अपने-अपने हथियारों की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान यूएस एम-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों ने भारतीय तोपखाने की यूनिट्स के साथ मिलकर प्रैक्टिस की है। एक्यूरेसी के साथ होवित्जर ने इस काल्पनिक युद्ध में सटीक निशाने साधे। होवित्जर के हमलों ने पूरे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज को हिला दिया। युद्धाभ्यास के दौरान आग को पार करके दुश्मन के ठिकानों तक पहुंचने का भी प्रशिक्षण दिया गया। युद्धाभ्यास के अंतिम चरण में ऐसे दृश्य भी नजर आएंगे, जब जवान आग से होकर ठिकानों पर निशाने साधेगा। इसके अलावा घायल होने वाले जवानों को मेडिकल सेवा देने व इन जवानों को हवाई सेवा से अन्यत्र ले जाने के दृश्य भी नजर आये। जानकारी में रहे कि महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में इंडो-अमेरिकी सेना युद्धाभ्यास 9 सितंबर को शुरू हुआ था। 21 सितंबर को यह अभ्यास एक भव्य लाइव-फायर प्रदर्शन के साथ समाप्त होने वाला है, जो अभ्यास के दौरान हासिल की गई संयुक्त परिचालन तत्परता के पूर्ण स्पेक्ट्रम को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। शुरुआती कुछ दिनों में कमांड पोस्ट सेशन हुए, जिसमें जवानों को शांति काल में आतंकी गतिविधियों से निपटने के अभियानों की जानकारी दी गई।
युद्धाभ्यास में इंडो-अमेरिकी यौद्धाओं ने तबाह कि आतंकी ठिकाने
Must-read
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ
• राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और हिन्दुस्तान जिं़क के सीईओ अरुण मिश्रा ने किया उद्घाटन• अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन की प्रमुख सामुदायिक पहल, नंद घर...
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण
राजस्थान में कंपनी के कौशल केंद्र ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल और देश में स्थायी आजीविका से समृद्ध कर रहेउदयपुर, 15 मार्च 2025। भारत...
हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पॉवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर
पूर्व की 450 मेगावाट चौबीसों घंटे मौजूदा रिन्यूएबल एनर्जी को 530 मेगावाट तक बढ़ायाबढ़ी हुई क्षमता हिंदुस्तान जिंक की कुल बिजली आवश्यकताओं का 70...
हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1
एलएसीपी विजन अवार्ड्स 2023-24 में लगभग 1 हजार प्रतिभागियों के बीच दुनिया भर में सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में मान्यताकंपनी की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट...
बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़
KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है। आज संभाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष...