नागौर/ जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को डेगाना ब्लॉक का दौरा कर उपखंड मुख्यालय के विभागों का निरीक्षण किया और स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित गतिविधियां में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला कलेक्टर पुरोहित ने शुक्रवार को उप जिला अस्पताल के सामने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपखंड मुख्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया और झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल, एसडीएम ओमप्रकाश माचरा, तहसीलदार संजय कुमार परसोया, उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. रामकिशोर सारण, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
दिए निर्देश – साफ-सफाई को प्राथमिकता दें
जिला कलेक्टर ने अभियान के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र के आम नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आस-पास साफ-सफाई करके स्वच्छ अभियान में भागीदार बने। जिला कलेक्टर पुरोहित ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्णा को नगरपालिका क्षेत्र में अभियान के तहत साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपजिला अस्पताल, चिल्ड्रन पार्क सहित शहर मुख्य मार्गो पर बाहर की दीवारों पर रंगाई-पुताई करवाकर स्वच्छता की वॉल पेंटिंग बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आम नागरिकों में भी ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
उपजिला अस्पताल भवन निर्माण प्रोजेक्ट पर चर्चा
जिला कलेक्टर पुरोहित ने उप जिला अस्पताल के लिए स्वीकृत जमीन का अवलोकन किया और अस्पताल प्रभारी डा. रामकिशोर सारण से उपजिला अस्पताल भवन निर्माण के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
राउमावि का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों से किया संवाद
जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल झगड़वास का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्कूल के लाइब्रेरी एवं लैब का भी अवलोकन किया और स्कूल के प्रधानाचार्य भंवरलाल लॉमरोड से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। लैब क्लास में जाकर छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब किए और उनके सामान्य ज्ञान व विषय संबंधित ज्ञान तथा विद्यालयी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
पोषाहार गुणवत्ता जांची, पौधारोपण किया
कलेक्टर पुरोहित ने स्कूल के पूरे परिसर का अवलोकन कर पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके बाद जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने स्कूल के बाहर पौधारोपण भी किया।