सीकर। डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक से प्रातः 10:30 बजे शुक्रवार,20 सितंबर को सीकर जिला कलेक्टर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन होगा। सुनीता गठाला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीकर ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता व उनके सहयोगी दलों के पदाधिकारियों द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में कल सीकर जिला कलेक्टर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में सीकर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीकर ने प्रेस बयान जारी कर बताया की भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान एवं अभद्र टिप्पणी व घिनौनै हमले भारत के राजनीतिक विमर्श को विषाक्त करने के साथ संवैधानिक मूल्यों को खतरे में डाल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त की है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी प्रधानमंत्री इसका खंडन नहीं करना चाहते हैं भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा निरंतर की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर सीकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार,दिनांक 20 सितम्बर, 2024 को प्रात: 10:30 बजे,डाक बंगले से जिला कलेक्टर सीकर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सीकर जिले के सभी विधायक, प्रधान, चैयरमेन,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,व कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रदर्शन में भाग लेंगे।