Sunday, October 13, 2024
7.6 C
London

उल्लास से मनाया गुरूदेव श्री जिन सूरीश्वर का महाप्रयाण दिवस

बीकानेर। आचार्यश्री पीयूष सागर सूरीश्वरजी के सान्निध्य में गुरुवार को ढ्ढ्ढा कोटड़ी में जैन जगत के चतुर्थ दादा गुरुदेव, अकबर बादशाह प्रतिबोधक, शत्रुंज्य आदि तीर्थों को कर मुक्त बनाने वाले बीकानेर के भगवान आदिनाथ मंदिर के प्रतिष्ठाचार्य दादा गुरुदेव श्री जिन चन्द्र सूरीश्वरजी का 411 वों महाप्रयाण दिवस उपकार,स्मरण यात्रा के साथ मनाया गया। आचार्यश्री व मुनिवृंद ने भाव यात्रा के माध्यम से बिलाड़ा दरबार के दर्शन वंदन करवाया। दादा गुरुदेव की बडी पूजा भक्ति संगीत के साथ की गई। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट एवं श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ढढ्ढा चौक के कोठारी भवन से आचार्यश्री के नेतृत्व में निकली बिलाड़ा दरबार  के दर्शन वंदन की यात्रा ढढ्ढा कोटड़ी गुरुभक्ति कार्यक्रम में बदल गई। कार्यक्रम में आचार्यश्री सहित अनेक मुनियों ने भजन प्रस्तुत किये तथा दादा गुरुदेव के जीवन आदशो्रं का स्मरण दिलाया। कार्यक्रम में साध्वीश्री विचक्षणश्रीजी की शिष्या विजय प्रभाश्रीजी व प्रवचन प्रभाविका प्रभंजनाश्रीजी  आदि ठाणा की भी सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में रायपुर के पी.आर.गोलछा, व चेन्नई के मुकेश गोलछा का अभिनंदन सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ व मंत्री मनीष नाहटा,मनीष बोथरा आदि ने किया। आचार्यश्री के नियमित प्रवचन ढढ्ढा चौक के प्रवचन पंडाल यशराग में शुक्रवार से सुबह नौ से दस बजे तक शुरू होंगे।

Hot this week

Topics

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...

Haryana Election Result: Irresponsible, unfounded: Election Commission on Congress’s counting delay charge

Haryana election result: Transparent, accountable: Election Commission's response to...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img