Saturday, May 24, 2025

हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, कहा- अगर हम बंटे नहीं होते तो न राम मंदिर टूटता…

on

|

views

and

comments

हरियाणा के फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर विवाद को सुलझने नहीं दिया। जिस विवाद को कांग्रेस 65 साल में नहीं सुलझा पाई। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2019 में हमेशा के लिए खत्म हो गया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरीदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, ‘अगर हम बंटे नहीं होते तो न तो श्री राम मंदिर टूटता, न ही श्री कृष्ण जन्मभूमि पर ‘गुलामी’ का ढांचा बनता और न ही देश को गुलाम बनना पड़ता। इसलिए एक मजबूत सरकार का होना जरूरी है.”

उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद वही लोग सड़कों पर हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे राम, हरे राम का जाप करते नजर आएंगे, जिन्होंने राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि का विरोध किया था.’

कांग्रेस ने राम मंदिर विवाद को सुलझने नहीं दिया.


सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर विवाद को सुलझने नहीं दिया. जिस विवाद को कांग्रेस 65 साल में नहीं सुलझा पाई, वह 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमेशा के लिए खत्म हो गया. योगी ने कहा कि आज देश की सारी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं. देश के विभाजन की त्रासदी कांग्रेस ने दी।
योगी ने कहा, ”पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में विकास और सुशासन का मॉडल दिया है. भारतीय जनता पार्टी है तो आस्था का सम्मान, सुरक्षा, रोजगार और गरीब कल्याण की गारंटी है.”

कांग्रेस ने हरियाणा में माफिया राज दिया।

सीएम योगी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश हरियाणा से सटा हुआ है. सात साल पहले यहां क्या स्थिति थी? हर दिन दंगे होते थे। एक महीने तक कर्फ्यू लग जाता था। किसानों की फसल तैयार होती थी, लेकिन कोई और उसे काटकर ले जाता था। लेकिन, पिछले सात सालों में आपने देखा होगा कि वहां कोई दंगा नहीं हुआ। डबल इंजन की सरकार मजबूती से चल रही है। कांग्रेस ने हरियाणा को माफिया राज दिया है। अगर हमें माफिया राज से मुक्ति चाहिए तो भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।

Share this
Tags

Must-read

राजस्थान दिवस पर बधाई देते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा-जन्मभूमि राजस्थान दिल के बहुत करीब

राजस्थान दिवस के अवसर पर वेदांता समूह के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्रदेश वासियो औऱ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ

• राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और हिन्दुस्तान जिं़क के सीईओ अरुण मिश्रा ने किया उद्घाटन• अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन की प्रमुख सामुदायिक पहल, नंद घर...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

राजस्थान में कंपनी के कौशल केंद्र ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल और देश में स्थायी आजीविका से समृद्ध कर रहेउदयपुर, 15 मार्च 2025। भारत...

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पॉवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पूर्व की 450 मेगावाट चौबीसों घंटे मौजूदा रिन्यूएबल एनर्जी को 530 मेगावाट तक बढ़ायाबढ़ी हुई क्षमता हिंदुस्तान जिंक की कुल बिजली आवश्यकताओं का 70...

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

एलएसीपी विजन अवार्ड्स 2023-24 में लगभग 1 हजार प्रतिभागियों के बीच दुनिया भर में सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में मान्यताकंपनी की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट...

More like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here