सीकर, एम सादिक। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता व उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की गई हिंसक व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज सीकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सीकर जिला कलेक्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर नारे बाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान एवं अभद्र टिप्पणी की जा रही है ये घिनोनै हमले भारत के राजनीतिक विमर्श को विषाक्त करने के साथ संवैधानिक मूल्यों को खतरे में डाल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त की है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है जो यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री इसका खंडन नहीं करना चाहते। इस दौरान सीकर के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक जी ने कहा कि वह हमारे राष्ट्रीय नेता है राहुल गांधी जी इंदिरा जी के पोते हैं जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया और राहुल गांधी हमेशा आम जनता के बीच में रहते हैं उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा फानूष बनकर जिनकी हिफाजत हवा करे वह शमा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे।विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला,वरिष्ठ कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक,दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह,फतेहपुर विधायक हाकम अली,सीकर नगर परिषद चेयरमैन जीवण खान, चैयरमेन मुस्ताक नजमी, दुदाराम चोहिला,प्रदेश महासचिव किशन सिंह चौहान, संगठन महासचिव एड. पुरुषोत्तम शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी,राजेंद्र सामोता, राकेश सिहाग,नसरू खा,झाबर धायल,मालाराम वर्मा,मदन सैनी,लोसल चैयरमेन इस्माइल नागौरी,जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल,संजू अलोदा,जयंत निठारवाल,रामनिवास बिड़ोदी,जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल वर्मा,राजेंद्र पाटोदा, मुश्ताक तंवर,पार्षद पप्पू पहलवान, सुरेंद्र त्रिहन, रविकांत तिवाड़ी,जिला महासचिव अब्दुल रजाक पंवार,डॉ कुलदीप ढाका,अल्ताफ रंगरेज, नरेंद्र छबरवाल,बनवारी भास्कर,एड सुरेश भास्कर,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नागा, नरेश सैनी, गोविंद पटेल, वेदप्रकाश राय,महेश जाखड़ शकील जाटु,एड हरीश मिश्रा, पार्षद सरला दानोदिया,तौकीर खत्री,अनील चौधरी ,विनोद जांगिड़, एड शब्बीर कमाल,एड शिवदयाल यादव,सुभाष पुनीया,गौरीशंकर शर्मा,रामेश्वर बाजिया, श्रवण रणवा,सांवर ढाका,भरत सिंह शेखावत,चुन्नीलाल फौजी, चोखाराम बुरड़क,सुरेश मिर्धा, महेंद्र शेषमा, सुरेश रणवा,शिवराम सैनी, शीशराम,धर्मेंद्र गठाला सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।