नागौर, 20 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,नागौर एवं जिले की समस्त सरकारी आईटीआई में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश प्रक्रिया 26 सितंबर तक जारी रहेगी। संस्थान के प्रशिक्षण उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन फाॅर्म 26 सितंबर तक भर सकते है एवं 15 अगस्त से 28 अगस्त तक भरे हुए फाॅर्म भी मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय योग्यता दस्तावेज यथा अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि की फोटोप्रति सम्बन्धित आईटीआई में 27 सितंबर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। संस्थान में प्राप्त आवेदन पत्रों की संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट 28 सितंबर को जारी की जायेगी। मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी वरीयता के अनुसार निर्धारित 30 सितंबर को सुबह 11 बजे स्वंय उपस्थित होकर फीस जमा करवाकर प्रवेश ले सकते है। अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2024 तक 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिये, प्रवेश के लिये योग्यता 8 वीं व 10 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिये। यदि 8वीं/10वीं पास अभ्यर्थी दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसे माध्यमिक शिक्षा बार्ड द्वारा निर्धारित विषय पास करने पर 10वीं/12वीं के समकक्ष माना जायेगा। नियमित कक्षा प्रवेश दिनांक से ही प्रारम्भ होंगी। वह महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।
गेस्ट अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) के एक पद पर होगी अस्थाई भर्ती
संस्थान के प्रशिक्षण उपनिदेशक गोठवाल ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन पद पर एक अतिथि अनुदेशक की आवश्यकता है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी, जो भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा जारी व्यवसाय पाठ्यक्रम की योग्यता रखता हो दिनांक 27 सितंबर 2024 दोपहर 2 बजे तक संस्थान कार्यालय में आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार पारिश्रमिक देय होगा और नियमित नियुक्ति होने पर अतिथि अनुदेशक की सेवाएं स्वत: समाप्त हो जायेगी।