-प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने छात्र वर्ग का खिताब जीता
-छात्रा वर्ग में विजय रही राजकीय उ.मा. विद्यालय थौरासी
सीकर। इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सीकर द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता का गुरूवार सुबह समारोहपूर्वक समापन हो गया। प्रतियोगिता के संयोजक अब्दुल रऊफ जोया ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता का छात्र वर्ग में प्रिंस लोटस वैली स्कूल, पालवास रोड़, सीकर ने खिताब जीता है, जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, थौरासी की टीम विजय रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 23 टीमें एवं छात्रा वर्ग में 11 टीमों ने भाग लिया है। इसके समापन पर इस्लामिया ऑडिटोरियम हॉल में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों ने विजेता टीम व खिलाडियों को मैडल पहनाकर ट्रॉफी प्रदान की। समारोह के मुख्य अतिथि इस्लामिया स्कूल-कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अब्दुल रजाक पंवार थे। अध्यक्षता समिति के सदस्य हाजी मकबूल अहमद चौहान ने की। इनके अलावा समिति के सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद फारूक भाटी व करार हैदर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अय्यूब खान, शारीरिक शिक्षक महेन्द्र कुमार बगड़िया, नवनीत चौधरी, नन्दलाल मील जी, पूर्व बास्केटबॉल खिलाडी शफाकत अली एवं अब्दुल खालिक खोखर और कोच बिलाल अहमद आदि ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह की शुरूआत तिलावते कुरआन से हुई। शुरू में समिति सचिव अब्दुल रजाक पवार ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। अतः में स्कूल प्राचार्य अब्दुल रऊफ जोया ने आभार जताया। संचालन मोहम्मद रफीक ने किया।