PM Kisan Nidhi: छिंदवाड़ा के एक किसान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर हुई ठगी, मेसेज में आए लिंक को खोला और खाते से 11 लाख 79 हजार 343 रूपए गायब हो गए।
PM Kisan Nidhi: मध्य प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार एक घटना छिंदवाड़ा के तनसारा मॉल में हुई, जहां एक किसान के साथ लाखों की ठगी हो गई। किसान के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर 11 लाख 79 हजार 343 रुपये की ठगी की गई। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
लिंक खोला, और पैसे गायब हो गए।
किसान कैलाश मोहबे के मोबाइल पर एक सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर किसान सम्मान निधि के नाम से एक लिंक आया। जैसे ही उसने इस पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैंग हो गया और बंद हो गया। कुछ दिन बाद जब मोबाइल फिर से चालू हुआ तो उसे ठगी का अहसास हुआ। किसान ने इसकी शिकायत छिंदवाड़ा साइबर सेल में की। मामला दर्ज होने के बाद किसान ने पुलिस से ठगी गई रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।
किसान के दोनों खातों से लूटे पैसे
कैलाश मोहबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दो बैंकों में खाते हैं। पहला पंजाब नेशनल बैंक में था, जिसमें 8,84,499 रुपए जमा थे और दूसरा एसबीआई बैंक में था, जिसमें 2,94,844 रुपए जमा थे। मोबाइल फिर से चालू होने के बाद जब उसने अपना बैंक स्टेटमेंट निकाला तो उसे पता चला कि उसके खाते से किसी अज्ञात स्थान पर लगातार ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। किसान ने दोनों बैंकों की शाखाओं में जाकर इस ठगी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसान को उसके पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है।