Tuesday, March 11, 2025

सांसद डॉ. रावत को करो गिरफ्तार-सीपीआईएम

    सीकर, एम सादिक। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का राज्य सचिव मंडल पार्टी के दिवंगत महासचिव का. सीताराम येचुरी के बारे में अपनी फेसबुक पोस्ट में तथ्यात्मक रूप से गलत और साम्प्रदायिक तथा अपमानजनक टिप्पणी करने पर उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत की कड़ी निंदा करते हुए उनकी तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करता है,12 सितम्बर को ही बीमारी के बाद कॉमरेड सीताराम येचुरी का देहान्त हुआ का. येचुरी देश में ही नहीं पूरी दुनिया में एक सम्मानित वामनेता के रूप में जाने जाते हैं। इनके निधन पर अन्य राजनीतिक दलों के नेतृत्वकारी साथियों के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने माकपा कार्यालय ए.के.जी भवन, दिल्ली में आए थे। विचार-धारात्मक रूप से धुर विरोधी होते हुए भी स्वयं प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर का. सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की। लेकिन अत्यन्त दुःख और शर्म की बात है कि अभी भाजपा ने उदयपुर से अपने सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत द्वारा कामरेड सीताराम के बारे में उनकी मृत्यु के बाद की गई झूठी और अभद्र फेसबुक पोस्ट के लिए उन पर कोई कार्यवाही नहीं की यहां तक की उनकी इस पोस्ट की निंदा भी नहीं की है। डॉ. मन्ना लाल रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में का. सीताराम येचुरी द्वारा ईसाई धर्म मानने, पत्नि सीमा चिश्ती से शादि के बाद इस्लाम धर्म अपनाने, वामपंथियों के हिन्दू विरोधी होने, हिन्दुओं को भ्रमित करने जैसी अनाप-शनाप साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाली बातें कही है।माकपा मांग करती है कि ऐसा व्यक्ति सांसद रहने योग्य नहीं है। उसके खिलाफ तुरन्त प्रभाव से एफ.आई.आर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और उसकी संसद की सदस्तया भी रद्द की जाए।

Hot this week

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

Bus Accident In Punjab: यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

Bus Accident In Punjab: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार...

Topics

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img