Friday, March 14, 2025

 संभागीय आयुक्त ने दिए शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश

on

|

views

and

comments

बीकानेर। डिविजनल कमिश्नर श्रीमती वंदना सिंघवी ने गुरुवार को अफसरों के साथ शहरी इलाको का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों की फौज के साथ निकली डिविजिन कमिश्नर ने  सार्दुलगंज, जयपुर रोड और जयनारायण व्यास कॉलोनी समेत अनेक इलाकों सफाई व्यवस्था के बिगड़े हालातों पर अंसतोष जताते हुए सडक़ों के किनारे बेतरतीब ठेलों को सुव्यवस्थित करने, बंद ठेलों को हटवाने और इन कॉलोनियों की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इन क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग चालू करवाई जाए। उन्होने शहरी इलाकों में  ठेलों, डेयरियों और अन्य स्टॉल्स के आसपास ठोस और तरल कचरा संग्रहण के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार अथवा ठेले वाला स?क पर कचरा नहीं डाले। उनकी स्टॉल निर्धारित सीमा में ही हो और छपरे आदि लगाकर मार्ग पर अतिक्रमण नहीं करें। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार करने तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम के वरिष्ठ अधिकारी इनका क्रॉस वेरिफिकेशन करें। आमजन को कचरा संग्रहण वाहन में कचरा डालने के लिए प्रेरित किया जाए।
*सार्दुलगंज में यातायात सुगम बनाने के निर्देश
 डिविजन कमिश्नर ने सार्दुलगंज क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने, अनावश्यक झाडिय़ां और अतिक्रमण हटाने, सडक़ों पर वाहन बेतरतीब तरीके से नहीं रखने और ऐसा होने पर इन्हें जब्त करने सहित विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों की सफाई व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स?कों के दुरूस्तीकरण के कार्य प्राथमिकता से हो। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने जयपुर रोड पर सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इन कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए स्वयं सफाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सजगता के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में भागीदारी निभाए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
*स्वच्छता रैली को हरी झंडी*
बीकानेर। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित और संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तीसरे दिन गुरुवार को स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। प्रत्येक नागरिक के छोटे-छोटे प्रयासों से शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान पंद्रह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इनके माध्यम से भी आमजन में जागरुकता के प्रयास होंगे। उन्होने कहा कि पखवाड़े का आयोजन केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जाए। इस दौरान प्रत्येक क्षेत्र में जागरुकता गतिविधियां हों। सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई की जाए। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और घर के आसपास से स्वच्छता की इस मुहीम की शुरुआत करें। इस दौरान निगम आयुक्त मयंक मनीष ने पखवाड़े के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। रैली में विभिन्न स्कूली और महाविद्यालयों की छात्राओं ने भागीदारी निभाई। रैली नगर निगम से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी और कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

Share this
Tags

Must-read

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पॉवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पूर्व की 450 मेगावाट चौबीसों घंटे मौजूदा रिन्यूएबल एनर्जी को 530 मेगावाट तक बढ़ायाबढ़ी हुई क्षमता हिंदुस्तान जिंक की कुल बिजली आवश्यकताओं का 70...

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

एलएसीपी विजन अवार्ड्स 2023-24 में लगभग 1 हजार प्रतिभागियों के बीच दुनिया भर में सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में मान्यताकंपनी की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट...

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है। आज संभाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष...

RAJBHASHA SAMMELAN JAIPUR | क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 17 को जयपुर में, 16 राज्यों से जुटेंगे प्रतिनिधि, सीएम और गृह राज्यमंत्री करेंगे उद्घाटन –

जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा कार्यक्रम का आयोजन, हिंदी को बढ़ावा देने के लिए दिए जाएंगे पुरस्कार.जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग...

Manmohan Singh : 28 दिसंबर को निगमबोध घाट पर होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार

Manmohan Singh Death News : केंद्र सरकार ने निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की। अंतिम संस्कार 28 दिसंबर,...

More like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here