Tuesday, March 11, 2025

नागौरी तेलियान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

बीकानेर। नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर की ओर से रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित समोराह की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एएसपी नागौर नूर मोहम्मद राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को कामयाब बनाने हेतु बच्चों को शिक्षित करना होगा खासकर बच्चियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि समाज में जागरूकता आए और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके। समारोह में समाज के 10वीं 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ इस साल सरकारी नौकरी में चयन होने वाले एवं   प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेल कूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। समारोह में शूरा कमेटी के वली मोहम्मद गौरी,सैय्यद आफताब ,सिकन्दर राठौड़  ,समारोह में नगर निगम के सहायक अभियंता नजीर मोहम्मद गौरी,डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार,समाजसेवी अस्मानाज -एसोसिएट प्रोफेसर बरकत राठौड़,रिटायर्ड आरएएस ताज मोहम्मद राठौड़ समेत तमाम अतिथियों ने युवाओं और विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने के साथ समाजसेवा से जुड़े कार्यो में भागीदारी का आव्हान किया। यह जानकारी देते हुए समिति के वली मोहम्मद गौरी और और सैयद आफताब ने बताया कि समारोह में हाजी इलाही बख्श ,डॉ. वली मो सैय्यद, हाजी सैय्यद इरफान अली,सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी ,हसन अली गोरी ,मो रफीक ,हाजी सफी मो राठौड़,हाजी इब्राहिम राठौड़, अयूब अली खिलजी,सैय्यद अनवर अली,सईद अहमद लेक्चरर,दाऊद खिलजी पत्रकार,अजीज गौरी, कासिम बीकानेरी ,इस्लामुदिन गौरी, मो रफीक राठौड़ ,लियाकत जी पेंटर,अकबर फतानी, मो हारून राठौड़, महबूब नूरानी ,साथ ही समिति सदस्य  ऐड.मकबूल खान , सैय्यद फिरोज, सैय्यद ताहिर ,रिजवान खान , ऐड. अब्दुल कय्यूम खिलजी ,मो मूसा ,समीर अहमद,माजिद गौरी ,इलमु राठौड़,इस्माइल खिलजी, मो हुसेन खिलजी, साजिद हुसेन गौरी, शाहिद राठौड़,इस्लामुदिन राठौड़, छोटू राठौड़,जफर अली आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन अनवर हुसैन ने किया।

Hot this week

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

Bus Accident In Punjab: यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

Bus Accident In Punjab: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार...

Topics

बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा, पढ़ें न्यूज़

KAMYAB KALAM बीकानेर। बीकानेर में भाजपा शहर अध्यक्ष...

आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल खत्म की, एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामलाजयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img