बीकानेर, 18 सितंबर। 68वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर द्वारा बुधवार को जयपुर रोड स्थित पहलवान जिम के स्विमिंग पूल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलना चाहिए। युवा हार-जीत से डरे बिना जीतने और सीखने के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं के चयन में कोई पक्षपात नहीं हो। इस अवसर पर 50 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग, बटरफ्लाई स्विमिंग आदि प्रतियोगिताएं हुई। गिरिराज जोशी और राजा बाबू ने प्रतियोगिता का संचालन किया। श्रीरामसर स्कूल के नरेंद्र चौधरी, सांवरमल सैनी, मनोहर लाल बिश्नोई, साजिद अली, रोहिताश कांटिया, अन्नपूर्णा वर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राजवी, मोहित बन और रामेश्वर लाल ओझा ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। रोहताश कांटिया ने प्रतियोगिता के बारे में बताया।
इस दौरान महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा, सचिव श्रीमती भावना, प्रेम जोशी आदि मौजूद रहे।प्राचार्या संगीता टाक ने आभार जताया।