Sunday, October 13, 2024
7.6 C
London

रोजगार और कॅरियर मेले को सफल बनाने का आव्हान

बीकानेर।  बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र और रोजगार विभाग के सहयोग से 30 सितम्बर को एमएम ग्राउंड में लगने वाले रोजगार और कॅरियर मेले को सफल बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि मेले में स्थानीय नियोक्ताओं द्वारा स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर जिला उद्योग संघ की सेंट्रल डेस्क  स्थापित की जाएगी। जहां साक्षात्कार के माध्यम से स्थानीय नियोक्ताओं द्वारा युवाओं का ऑनस्पॉट चयन किया जा सकेगा। विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को जिला उद्योग संघ में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान पच्चीस से अधिक स्थानीय नियोक्ता मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि अनेक युवा स्किल्ड होने के बावजूद पारिवारिक परिस्थितियों अथवा अन्य कारणों से अपना गृह क्षेत्र नहीं छोड़ सकते। ऐसे में उन्हें अपने घर में ही रोजगार के अच्छे अवसर मिल सके, मेले के दौरान ऐसे प्रयास किए जाएंगे। विधायक ने कहा कि इससे स्थानीय नियोक्ताओं को भी स्किल्ड युवाओं की सेवाएं मिल सकेंगी तथा ऐसे युवा भी और अधिक बेहतर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेले के लिए निर्धारित क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक स्थानीय नियोक्ता अपना पंजीकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सभी स्थानीय नियोक्ताओं के लिए सेंट्रल डेस्क में नियोक्तावार स्थान आवंटित किए जाएंगे।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि यह रोजगार मेला स्थानीय नियोक्ताओं और युवाओं के बीच सेतु का कार्य करेगा। इससे दोनों पक्षों की आवश्यकता पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक अधिक से अधिक स्थानीय नियोक्ताओं से चर्चा की जाएगी।
बैठक में यह भी रहे मौजूद
बैठक में उद्यमी कन्हैयालाल बोथरा, सुरेंद्र जैन, श्यामसुंदर सोनी, जुगल राठी, महेश कोठारी, वीरेंद्र किरा?ू, अनंतवीर जैन, के के मेहता, शिवरतन पुरोहित, निखिल अग्रवाल, सचिन कुमार, सुनीलम पुरोहित, महावीर दफ्तरी, उमाशंकर आचार्य, भरत सुखीजा, अशोक चांडक, जितेंद्र बैद, विक्रांत बिहानी, नंदकिशोर चांडक, धर्मेश पारख सहित अन्य स्थानीय उद्यमी मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Arundhati Reddy Biography: Age, Cricket, family, Career, Bowling – All Details

On 24th September 2007, MS Dhoni led India to lift the...

Haryana Election Result: Irresponsible, unfounded: Election Commission on Congress’s counting delay charge

Haryana election result: Transparent, accountable: Election Commission's response to...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img