बीकानेर। रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर शनिवार को चलाये गये ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया। ऑपरेशन के दौरान एक साथ 1069 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने 231 टीम बनाकर 912 स्थानों पर दबिश दी। यह जानकारी देते हुए आईजी ओम प्रकाश ने बताया-बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में रेंज स्तर पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया। रेंज के एसपी को थाना स्तर पर वांछित अपराधियों की सूची सौंपी गई। अपराधियों एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। एसपी स्तर पर समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया । इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह सवेरे टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान कुल 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 172 स्थाई वारन्टी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए। 170 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, लोक शांति भंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध के 3 प्रकरण दर्ज किए गए और 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए।
*इन कार्यवाहियों को दिया अंजाम
पुलिस टीमों ने अभियान के दौरान अपराधियों के कब्जा से 2 देशी कट्टा, व 1 कारतूस जब्त किए गए। 23 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए, जिनमें 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 73.22 लीटर देशी शराब, 51 लीटर हथकड़ शराब, 156.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 07 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गए, जिसमें गिरफ्तार 07 अपराधियों के कब्जा से 10 ग्राम हेरोईन, 2 किग्रा अफीम, 38.228 किग्रा डोडा पोस्त जप्त किये गये। 8 प्रकरण जूआ सट्टा व अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 18 हजार 455 रूपये जुआ राशि व 1 कापा व 1 डेक स्पीकर बरामद किया गया। आठ हिस्ट्रीटर व हार्डकोर को गिरफ्तार किया गया। जघन्य अपराधों में वान्छित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 16 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।